ठोक देंगे कट्टा कपार में आइए ना हमारे बिहार में ! यह गाना जब आया था तब सत्ता के गलियारों में बिहार को बदनाम करने की बातें खूब गूंज रही थी. अब आए दिन बिहार में कहीं ना कहीं लूटपाट, क्राइम जैसी घटनाएं रिकॉर्ड हो रही हैं. पटना जैसे शहरों में भी या घटनाएं आम होते जा रही हैं जिसके वजह से बिहार की राजधानी भी सुरक्षा को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन रही है.
पटना के सबसे पॉश इलाके और बोरिंग रोड चौराहा को लगभग हर कोई जानता है और अब इस बोरिंग रोड चौराहा पर इतना बड़ा क्राइम इन लोगों के जुबान पर चर्चा का विषय बन गया है.
पूरा घटनाक्रम समझिए
पटना। बिहार के पटना शहर के बोरिंग रोड चौराहे पर एक कारोबारी की लूट की घटना सामने आई है। इस घटना में कारोबारी से 1.83 लाख रुपए, सोने की चेन और कीमती सामान छीना गया। इसके अलावा, उसे चार-पांच लोगों ने पकड़कर एक पास की दुकान में ले जाकर मारपीट भी की। घटना के विवरण के अनुसार, उन लोगों ने कारोबारी के साथ समलैंगिक संबंध भी बनाये।
Case हुआ
कारोबारी ने किसी तरह खुद को बचा लिया और उसने एसकेपुरी थाने में केस दर्ज करा दिया। थाने के अपर थानेदार बिधान चंद्र ने बताया कि पीड़ित ने कारोबारी अविनाश, एस पांडे समेत तीन और लोगों को नामजद किया है। साथ ही उन्होंने चार अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज कराया है।
Action की जानकारी
इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अविनाश और पांडे को पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस अभी बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। इस मामले की जांच जारी है।