Zomato के शेयर मार्केट में खबरों के जुबान पर हैं. जोमैटो कंपनी के शेयर में जबरदस्त बिकवाली हुई है. सोमवार को ब्लॉक डील के जरिए टाइगर ग्लोबल ने जोमैटो में अपने सारे हिस्सेदारी को बेंच दिया है. 1.4% की हिस्सेदारी को बेचने के साथ ही टाइगर ग्लोबल ने जोमैटो का साथ छोड़ दिया है.
Zomato सोमवार के दिन के प्रदर्शन.
जोमैटो के शेयर हालांकि सोमवार ने इतने बड़े बिकवाली के बावजूद भी टूटने के बजाय 1.48% के उछाल के साथ बाजार में 92.35 रुपए पर बंद हुआ वहीं मार्केट में जोमैटो के शेयर सोमवार को ₹91 पर खुले थे.
जोमैटो के शेयर भविष्य में कहां जा रहे हैं.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को अपने सजेस्टेड स्टॉक के लिस्ट में शामिल किया है. मार्केट गुरु के अनुसार यह से जल्द ही 93.50 फिर उसके बाद ₹95 और ₹97 तक जाएगा.
एक्सपर्ट ने इसे खरीदने के लिए टारगेट जहां बताया है वही स्टॉपलॉस के जानकारी को भी अपडेट किया है. मार्केट गुरु के अनुसार इस स्टॉक को आप बेझिझक खरीदे लेकिन ₹90 का स्टॉपलॉस लगाना बिल्कुल ना भूलें.
प्लेटफार्म में क्या कुछ अच्छा हुआ जिसकी वजह से यह शेयर और ऊपर जाएगा ?
जोमैटो ने अपने प्लेटफार्म शुल्क के तौर पर 2 से ₹3 के चार्ज के तौर पर शुल्क को मंजूरी दी है जिसके वजह से कंपनी की कमाई बढ़ेगी और इसके वजह से निवेशकों को इस कंपनी में इन्वेस्टमेंट का मौका देख सकता है.
इसके साथ ही कंपनी हाइपरलोकल डिलीवरी पर भी फोकस कर रही है और उसके लिए यह कभी भी बड़े कॉर्पोरेट के साथ हाथ मिला सकती है जिसके वजह से एक बढ़िया मुनाफा कंपनी को हासिल हो सकता है.