कस्टम अधिकारियों ने की सोने की तस्करी की कोशिश
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कस्टमर अधिकारियों ने सोने की तस्करी के आरोप में तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर लाखों की सोने की तस्करी की कोशिश का आरोप लगा है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है जिसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद चौकस अधिकारी तुरंत आरोपियों को गिरफ्तार कर लेते हैं।
बरामद किया गया लाखों का सोना
दुबई से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर आने वाले तीन भारतीय नागरिकों के पास 1810gm सोना बरामद किया गया है और इनकी कीमत INR93.67lac है। एक ऐसा भी मामला सामने आया है जिसमें एक औरत सोने के कैप्सूल को अपने बालों में छुपा कर ला रही थी।
इन मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। एयरपोर्ट पर मौजूद नई तकनीक से लैस सुरक्षा अधिकारी आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लेते हैं।
Customs@IGIA have seized gold 1810gm valued at INR93.67lac from 3 Indian nationals arriving from Dubai. In one of the cases, a lady pax was carrying four oval-shaped capsules containing gold paste in her hair bun. Further investigations are underway. pic.twitter.com/2VqkfUQ180
— Delhi Customs (Airport & General) (@AirportGenCus) August 28, 2023