New Ola e-scooters: ओला इलेक्ट्रिक कंपनी के 3 फेमस इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Air, Ola S1 X और Ola S1 Pro के कुल मिलाकर के 75,000 से ज्यादा बुकिंग हुई है और यह बुकिंग पिछले 2 हफ्ते के अंदर हुई है और कंपनी ने record-breaking बुकिंग जनरेट की है। इसमें से कुछ बुकिंग कैंसिल होने की भी संभावना है।
New Ola e-scooters: S1 X सबसे अफोर्डेबल मॉडल है
कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिका है। इसके बारे में अभी डिटेल नहीं आई है लेकिन ओला कंपनी का S1 X सबसे अफोर्डेबल मॉडल है ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लाइनअप में, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने की उम्मीद है, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वेरिएंट में ऑफर किया जाता है।
सबसे महंगा मॉडल S1 Pro है
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी का सबसे महंगा मॉडल S1 Pro है। यह नए प्लेटफार्म पर बिल्ड हुआ इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमें इसका जो ओवरऑल एक्सपीरियंस है वह इंप्रूव हुआ है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड और राइडिंग रेंज भी इनक्रीस हुई है।