ये कर सकते हैं पासपोर्ट के लिए अप्लाई
अबू धाबी में भारतीय दूतावास के हवाले से कहा गया है कि उन्ही आवेदकों के पासपोर्ट एप्लीकेशन पर विचार किया जायेगा जिनके passports और UAE residence visas या तो expire हो गए हैं या अगले आदेश तक 30 नवंबर, 2020 के बाद expire होने वाले हैं।
कोरोना के कारण लिया यह फैसला
बता दे कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए 13 अक्टूबर को यह आदेश जारी किया गया था। साथ ही यह भी बताया गया कि अगर पासपोर्ट बहुत जरूरी हो तो उसके बाबत आप अपने दस्तावेज cons.abudhabi@mea.gov.in पर मेल कर सकते हैं।
जल्द से जल्द आपके मुश्किल का निपटारा किया जायेगा।
GulfHindi.com