Hyundai: हुंडई इंडिया कंपनी की इंडियन कार मार्केट में अगस्त 2023 वाले महीने में जितनी भी टोटल गाड़ियां बिकी है, उनकी सेल रिपोर्ट सामने निकल कर आई है। कंपनी की टोटल 53,830 यूनिट बिके हैं अगस्त 2023 वाले महीने में और कंपनी की Exter गाड़ी ने इस सेल में ज्यादा योगदान दिया है।
Hyundai Exter की हुई 65 हजार से ज्यादा बुकिंग
रिसेंटली कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी सब-4-मीटर SUV Exter को लॉन्च किया है। इस गाड़ी के अगस्त 2023 वाले महीने में 7 हजार से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं और इस गाड़ी की 65 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। कंपनी ने यह नया माइलस्टोन पूरा किया है।
ओवरऑल सेल 71,435 यूनिट की हुई
अगस्त 2023 वाले महीने में हुंडई कंपनी के डोमेस्टिक मार्केट में जो सेल हुई है वह 53,830 यूनिट की हुई है और जो कंपनी ने यूनिट बनाकर के दूसरे देशों के लिए एक्सपोर्ट किए हैं, वह 17,605 यूनिट है। यह ओवरऑल सेल 71,435 यूनिट की हुई है।
हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन भी लॉन्च किया है
रिसेंटली इंडियन कार मार्केट में हुंडई इंडिया कंपनी ने हुंडई वेन्यू का नाइट एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹10 लाख से शुरू है और यह गाड़ी 3 वेरिएंट में अवेलेबल है 2 पावरट्रेन ऑप्शन के साथ और आल-ब्लैक थीम इंटीरियर दिया गया है।