SBI दे रहा है बढ़िया ब्याज दर
SBI के द्वारा सीनियर सिटीजन के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा प्रदान की जाती है। आप अपनी पूंजी इनमें निवेश कर अधिक ब्याज दर का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई सीनियर सिटीजन के लिए SBI Wecare स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की सेवा प्रदान करता है जिसकी मदद से अधिक ब्याज दरों का लाभ उठाया जा सकता है।
इस बात की जानकारी दी गई है कि इस FD की वैधता कुछ ही दिनों के लिए बाकी रह गई है। इस एफडी की वैधता 30 सितंबर तक ही है।
30 सितंबर को समाप्त हो जायेगी इस FD की वैधता
बताते चलें कि इस एफडी की वैधता 30 जून को समाप्त होने वाली थी लेकिन इसे बढ़ा कर 30 सितंबर तक कर दिया गया था। इस स्पेशल एफडी का टेन्योर 5 साल से लेकर 10 साल तक की होती है। SBI Wecare पर सीनियर सिटीजन को 7.50 per cent का ब्याज दर मिलता है।
60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन इसमें निवेश कर सकते हैं। SBI अपने ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर 3.50 per cent से लेकर 7.50 per cent का ब्याज दर का लाभ दे रहा है।