जीवन का सदुपयोग करें
जीवन एक बार मिलता है या कई बार यह तो विवाद का विषय है लेकिन समझदारी इसी में है कि अगर इस बार जीवन मिला है तो उसका सदुपयोग किया जाए। इस दुनिया के सभी प्राणियों के लिए अपनी अपनी प्राथमिकता है। सभी अपनी तरह से जीने के लिए आज़ाद हैं।
कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो प्रकृति प्रेमी होते हैं और अपना जीवन प्रकृति के रहस्यों की नई खोज में लगा देते हैं। ऐसे लोग कभी कभी सारी हदें पार करके भी अपना रिजल्ट प्राप्त करने से नहीं डरते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
हाल ही में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति चिड़ियों का मुकुट लगाकर चिड़ियों के बीच बैठा हुआ है। यह एक जापानी वैज्ञानिक हैं और पक्षियों की चहचहाहट पर शोध करने में दिलचस्पी ले रहे हैं। अपनी शोध को सफल बनाने के लिए उन्होंने यह रूप धारण किया है।
सफल नहीं हुआ शोध
वैज्ञानिक के साथी प्रोफेसर तोशिताका सुजुकी ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है। हालांकि दुख की बात यह है कि वैज्ञानिक का शोध सफल नहीं हुआ क्योंकि वह कुछ भी सीखने में सफल नहीं रहे। उनके अनुसार उनका समय बर्बाद गया। ऐसा लगता है कि पक्षी मानवों से अधिक समझदार हैं और धोखे का शिकार होने से बच गए।
一昨年から一緒に研究している研究員。シジュウカラに警戒されないよう配慮した結果こうなった(意味はなかった) pic.twitter.com/yiOBX1JZmL
— 鈴木俊貴 Toshitaka Suzuki (@toshitaka_szk) August 22, 2023