शेयर बाजार में आज अगर कुछ सौदेबाजी करने के लिए आप बैठ रहे हैं तो वैशाली पारेख के द्वारा दिए गए शेयर सुझाव को आप देख सकते हैं. इससे आपको अपने पोर्टफोलियो को मैनेज करने में अतिरिक्त जानकारी मिलेगी और आप अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे.
वैशाली पारेख ने आज 5 सितंबर के बाजार में 3 शेयर सुझाए हैं जो अच्छा परफॉर्मेंस दे सकते हैं. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया. बोरोसिल रिन्यूएबल्स के साथ-साथ संवर्धन मदरसन केसर को वैशाली पारीक ने आज के खरीदारी के लिए उपयुक्त बताया है.
संवर्धन मदरसन के शेयर को आज के खरीदारी के लिए वैशाली पारेख ने उपयुक्त बताते हुए कहा है कि सबसे पहले स्टॉप लॉस को ₹98 पर सेट करें फिर आप इस शेयर को ₹110 तक के टारगेट के लिए खरीद सकते हैं. शेयर की खरीदारी करने की बात करें तो वैशाली पारेख ने इसे ₹101 के आसपास खरीदने के लिए कहा है.
Samvardhana Motherson: Buy at ₹101.30, target ₹110, stop loss ₹98;
बोरोसिल को लेकर वैशाली बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि शेयर बाजार में इसे ₹480 के टारगेट के साथ ₹449 पर खरीदें. हालांकि इस शेयर में भी स्टॉपलॉस लगाना ना भूलें और इसे ₹442 पर स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करें.
Borosil Renewables: Buy at ₹449, target ₹480, stop loss ₹442
सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर खरीदने के लिए भी वैशाली अपने सुझाव दिया है और कहा है कि ₹86 के स्टॉपलॉस के साथ ₹95 के टारगेट पर ₹88 मूल्य पर इसे खरीदें.
Union Bank of India: Buy at ₹88, target ₹95, stop loss ₹86.
यह केवल जानकारी हैं और इसे मार्केट में ख़रीदने की Direct Tip ना समझे। अपना विश्लेषण ज़रूर करें।