पटना-हावड़ा के साथ पटना से दिल्ली के बीच भी देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की तैयारी है। इसके लिए पटना से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच ट्रैक अपग्रेडेशन का काम फाइनल स्टेज में है। अभी इस ट्रैक की गति क्षमता 130 किमी प्रति घंटा है, जिसे बढ़ाकर 160 किमी प्रति घंटा करने की तैयारी है।
बनारस तक 160 के रफ़्तार से चलेगी ट्रेन
इसके साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गया के रास्ते हावड़ा ग्रैंड कार्ड लाइन में भी ट्रैक की गति क्षमता 160 किमी बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है।
दशहरा से पहले पटना- दिल्ली वंदे भारत का ऐलान
रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि दशहरा से पहले पटना- दिल्ली वंदे भारत का ऐलान हो सकता है। संभव है करीब एक महीने से राजेंद्र नगर यार्ड में खड़ी पटना-हावड़ा वंदे भारत की रैक का उद्घाटन और दिल्ली वाली वंदे भारत के परिचालन की घोषणा एक ही दिन हो ।
पटना हावड़ा के लिए वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन
पटना हावड़ा वंदे भारत का दो सफल ट्रायल हो चुका है। पता चला कि देश में इस बार एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाएंगे। पीएमओ से निर्देश आने के बाद ही इस ट्रेन के उद्घाटन से लेकर परिचालन तक का पूरा शिड्यूल जारी होगा। यही वजह है कि रेलवे का कोई भी अधिकारी वंदे भारत के मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।
9 घंटे में पहुँचेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से दिल्ली
वंदेभारत से पटना से दिल्ली की दूरी करीब 9-10 घंटे में तय होगी सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए 400 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को अपग्रेड किया जा रहा है वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत भविष्य में चलने वाली अन्य सेमी हाईस्पीड ट्रेनों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से वाया पटना झाझा तक ट्रैक अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। इस ट्रेन के आने के बाद पटना से दिल्ली की दूरी करीब 9-10 घंटे में तय होगी। अभी इस रूट पर राजधानी, तेजस और संपूर्ण क्रांति जैसे सुपर फास्ट ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। अभी एक्सप्रेस ट्रेनों को दिल्ली पहुंचने में 12-13 घंटे का समय लगता है। पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी ने इस बाबत बताया कि इसके लिए पटरियों को मजबूत किया जा रहा है।
दीन दयाल स्टेशन से पटना और उधर झाझा तक करीब 400 किलोमीटर रूट की पटरियों को मजबूत किया जा रहा है। 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के लिए स्लीपर कोच पिछले दिनों रेलमंत्री अश्विनी बैष्णव ने घोषणा की थी कि 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए वंदे भारत में स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा था कि पूरे देश को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा। स्लीपर वाली ट्रेन में 16 कोच लगाए जाएंगे दिल्ली के लिए स्लीपर वाली वंदे भारत चलेगी जानकारी के अनुसार पटना से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत में चेयरकार के साथ स्लीपर कोच भी होंगे। इसकी स्पीड भी 160 से 200 किमी प्रतिघंटा होगी। अभी चलाई जा रही वंदे भारत की अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है। लेकिन, पटरियों और सिग्नलिंग के कारण इसे 130 से ऊपर नहीं ले जाया जाता। अधिकांश रूट पर अभी वंदे भारत 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ही चल रही है।