प्रवासियों के खिलाफ की जा रही है जांच
कुवैत में अवैध तरीके से काम करने वाले प्रवासियों के खिलाफ जांच जारी है। इस दौरान कोई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। General Administration of Residence Affairs Investigations के अधिकारियों इस बात की जानकारी दी है कि अवैध काम करने के आरोप में तीन एशियाई प्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने अल्कोहल बनाना शुरू कर दिया था। Jleeb Al-Shuyoukh इलाके में जांच की गई थी जिसके बाद आरोपियों का भंडाफोड़ हुआ।
प्रवासी में शुरू कर दिया था अवैध बिजनेस
General Administration of Residence Affairs Investigations के अधिकारियों के द्वारा जांच भी शुरू की गई जिसके बाद कई दिनों तक पूछताछ हुई और फिर आरोपियों का पता चला। जानकारी मिलते ही अधिकारियों ने छापा मार दिया। इस दौरान 140 bottles भी बरामद किया गया है।
प्रवासियों से अपील की गई है कि वह कोई भी अवैध काम न करें वर्ना मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।