ग्राहकों के अकाउंट में आएं रुपए
अगर आपके खाते में गलती से हजारों रुपए आ जाएं तो क्या होगा। Batipada के Odisha Kalinga Gramya Bank के कई ग्राहकों के अकाउंट में अचानक से Rs 10,000 से लेकर Rs 70,000 आ गए। ग्राहकों को अचानक से अकाउंट में मिले पैसों के कारण उनमें खलबली मच गई।
कई लोग पहुंचे बैंक
अचानक से इतने रकम अकाउंट में आने से कई लोग घबरा गए और बैंक पहुंचकर इस बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करने लगें। इसके साथ में कोई ऐसे लोग थे जो अकाउंट में पैसे आते हैं पैसे निकालने के लिए दौड़ पड़े।
एक रात ने बताया कि उनके साथ कई लोगों के अकाउंट में अचानक से पैसे भेजे गए थे जिसके कारण वह बैंक पहुंचकर इस बारे में जानने की कोशिश करने लगे कि उनके अकाउंट में पैसे किसने भेजे हैं।
Branch Manager, Pratap Pradhan ने कहा है कि कुछ अकाउंट में Pradhan Mantri Fasal Bima योजना के तहत पैसे आए हैं लेकिन बाकी सभी ग्राहकों के अकाउंट में कहां से पैसे आए हैं इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है।