कम कीमत में घूम सकते हैं इन स्थानों पर
आईआरसीटीसी एक बार फिर से यात्रियों के लिए कम कीमत में टूर पैकेज की घोषणा की है जिसका लाभ उठाकर आप भी देश-विदेश की खूबसूरत स्थानों पर घूम सकते हैं। अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है तो आपको इस टूर पैकेज का लाभ जरूर उठाना चाहिए।
UTTAR BHARAT DEVBHOOMI YATRA (WZBG08) नामक इस टूर पैकेज की मदद से आप Haridwar, Rishikesh, Amritsar, Vaishnodevi, Mathura आदि स्थानों पर घूम सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
कितने दिन का होगा टूर पैकेज?
बताते चलें कि यह टूर पैकेज 9 दिनों और 8 रातों का होगा। इसकी शुरुवात 28.10.2023 से होने वाली है। इस टूर पैकेज के लिए यात्रियों को ECONOMY (SL), COMFORT (3AC) और DELUXE (2AC) Category के आधार पर 15300, 27200 और 32900 का भुगतान करना पड़ सकता है।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
Haridwar: Hrishikesh, Har ki Pauri, Ganga Aarti
Amritsar: Golden Temple, Attari Wagah Border
Katra: Mata Vaishnodervi Darshan
Mathura: Krishna Janam-Bhumi, Vrundavan
Feel your soul connect with Lord Krishna on the Uttar Bharat Devbhoomi Yatra (WZBG08) starting on 28.10.2023 from Pune.
Book now on https://t.co/fitikCKj1q#BharatGaurav #DekhoApnaDesh #Travel pic.twitter.com/WQORhW9Mr2
— IRCTC Bharat Gaurav Tourist Train (@IR_BharatGaurav) September 10, 2023