अवैध तरीके से रहने वाली प्रवासियों के खिलाफ जांच तेज
कुवैत में कई प्रवासी अवैध रूप से रहते हैं और काम करते हैं। ऐसे प्रवासियों के ऊपर शिकंजा करने के लिए कोई अधिकारियों के द्वारा तरह-तरह के प्रयास किए जाते हैं। ऐसे प्रवासियों की संख्या बहुत बड़ी है जिन्होंने रेजिडेंस विजा का उल्लंघन किया है।
इसी संबंध में कुवैत की Ministry of Interior ने सोशल मीडिया X की मदद से लोगों को एक नए बदलाव के बारे में जानकारी दिया है जिसमें कहा गया है कि इन लोगों पर कार्यवाही के लिए एक नया कानून बनाया गया है।
क्या है नियम?
इस नए नियम के मुताबिक प्रवासी जब तक अपने पुराने कर्ज को चुका नहीं देते हैं तब तक उन्हें रेजिडेंस विजा के रिन्यूअल की अनुमति नहीं मिलेगी।
प्रवासियों को इस बात का ध्यान देना चाहिए कि रविवार 10 सितंबर से यह नियम लागू भी हो चुका है। रेजिडेंस विजा रिन्यूअल के लिए सारे कर्ज़ का भुगतान अनिवार्य है।
कैसे कर सकते हैं कर्ज का भुगतान?
इस बात की जानकारी दी गई है कि कर्ज का भुगतान स्टेट एजेंसी की वेबसाइट या “Sahl” application की मदद से कर सकते हैं।