कई इलाकों में की जा रही है जांच
आंतरिक मंत्रालय के द्वारा कई इलाकों में जांच की जा रही है ताकि कुवैत में अवैध काम करने वाले प्रवासियों की गिरफ्तारी की जा सके। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले आरोपियों के खिलाफ भी जांच की जा रही है।
यह जानकारी मिली है कि मार्च और अगस्त के बीच करीब 18000 से अधिक प्रवासियों को यातायात संबंधित उल्लंघन के आरोप में डिपोर्ट किया गया है।
18 हज़ार से अधिक प्रवासियों को किया गया डिपोर्ट
Traffic Awareness Department के हेड Brigadier General Nawaf Al-Hayyan ने कहा है कि 6 महीने के अंदर 18,486 expatriates को गंभीर यातायात उल्लंघन मामले में डिपोर्ट किया गया है।
इन उल्लंघन में रेड लाइट क्रॉस करना, racing, यात्रियों को ले जाना, बिना लाइसेंस के ड्राइव करना आदि के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
आवश्यक है यातायात नियमों का पालन
वाहन चालकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि सभी तरह के यातायात नियमों का पालन जरूरी है। सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी जरूरी है।