सुजलॉन एनर्जी रॉकेट की स्पीड से ऊपर जिस तरीके से भाग रहा था वैसे ही अब पिछले कुछ कारोबारी दिनों में गिर रहा है. सुजलॉन एनर्जी कैसे यार कल लोअर सर्किट का शिकार हुए थे और शेयर की कीमत सीधा 5% गिरकर 22.80 रुपए पर बंद हुई थी.
सुजलॉन एनर्जी कैसे आज बाजार खुलने के साथ ही धराशाई होने लगे और खबर लिखे जाने तक 4.82% गिर चुके थे. सुजलॉन एनर्जी शेयर मौजूदा समय में 21.70 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे थे. पिछले दो दिनों में निवेशकों ने लगभग 10% अपना संपत्ति सुजलॉन एनर्जी में गवा दिया है.
पिछले 1 महीने की बात करें तो सुजलॉन एनर्जी शेयर उच्चतम 27.05 ₹ तक के आंकड़े को छुआ लेकिन अब शेयर के परफॉर्मेंस पर ब्रेक लग गया है.
Share विशेषज्ञ अभिजीत (Tips2trades) के अनुसार शेयर Overbuying की शिकार रही है और अगर यह ₹20 से नीचे जाता है तो यह शेयर ₹17 पर सपोर्ट लेवल दिखा सकता है. वही निवेशकों के लिए अगर अच्छे दिन लौटते हैं तो सुजलॉन एनर्जी के शेयर ₹39 तक जा सकता है.
इस आर्टिकल को कृपया अपने सुजलॉन एनर्जी पर किए जाने वाले पोर्टफोलियो रिसर्च का हिस्सा बनाएं. इसे सीधे तौर पर सुजलॉन एनर्जी के शेयर के खरीद की टिप्पणी ना समझें.