प्रायमरी स्कूल में mid-day meal खाने के बाद बच्चों की बिगड़ी तबीयत
12 सितंबर को बिहार के Sitamarhi जिले के Dumra Block में प्रायमरी स्कूल में mid-day meal खाने के बाद करीब 50 बच्चों की हालत खराब हो गई। खाना खाने के बाद बच्चों में पेट दर्द की शिकायत और वॉमिटिंग की समस्या आ गई।
इसके बाद बच्चों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार अब बच्चों की हालत ठीक है। खाने में छिपकली गिर गई थी।
खाने में chameleon मिलने की शिकायत मिली
Dr Sudha Jha के अनुसार इस बात की जानकारी दी गई है कि यह शिकायत मिली है mid-day meal में chameleon पाया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी बच्चों को वही खाना खाने के लिए दे दिया गया था।
डॉक्टर ने बताया है कि अस्पताल में भर्ती किए गए सभी बच्चे अब स्थिर है और खतरे से बाहर हैं। बच्चों को अपनी निगरानी में रखा गया था लेकिन अब सब कुछ नॉर्मल है। अब घबराने वाली कोई बात नहीं है।
कई बार आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं सामने
ऐसी घटनाएं कई बार सामने आ चुकी है। पिछले महीने साउथवेस्ट दिल्ली के Dabri area के सरकारी स्कूल में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी। इससे करीब 70 बच्चे बीमार पड़ गए थे जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था।