यात्रियों को मिल रहा है देश विदेश घूमने का मौका
यात्रियों के लिए IRCTC की तरफ से यात्रियों के लिए कई तरह की सेवाएं दी जा रही हैं। समय-समय पर टूर पैकेज की भी सेवा दी जा रही है जिसकी मदद से देश-विदेश घूमने का मौका मिल रहा है। भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन से यात्रियों के लिए चार धाम यात्रा की घोषणा की गई है।
बताते चलें कि यह यात्रा आज रात से शुरू होने वाली है। चारधाम यात्रा भारत गौरव डीलक्स ऐसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से आपको देश के कई खूबसूरत स्थान पर घूमने का मौका मिलेगा।
कितने दिन की होगी यात्रा?
यात्रियों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि यह यात्रा 16 रात /17 दिन की होने वाली है।
किन स्थानों पर घुमाया जाएगा?
इस दौरान यात्रियों को बद्रीनाथ, द्वारका, हम्पी, जोशीमठ, मदुरै, नासिक, पुरी, ऋषिकेश, रामेश्वरम, वाराणसी में घुमाया जाएगा।
आईआरसीटीसी द्वारा संचालित 16 रात /17 दिन की दिव्य चारधाम यात्रा भारत गौरव डीलक्स ऐसी टूरिस्ट ट्रेन के माध्यम से हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रात 09:00 बजे प्रस्थान करेगी।
इस पवित्र यात्रा में बद्रीनाथ, द्वारका, हम्पी, जोशीमठ, मदुरै, नासिक, पुरी, ऋषिकेश, रामेश्वरम, वाराणसी… pic.twitter.com/l0KtPkP2la
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 14, 2023
आज रात 9 बजे से प्रस्थान करने वाली है यह ट्रेन
बताते चलें कि यह ट्रेन हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रात 09:00 बजे प्रस्थान करने वाली है।