साईबर फ्रॉड का मामला आया सामने
रांची में एक शिवाजीनगर निवासी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। मंगलवार को पीड़ित ने इस मामले में सदर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनके अकाउंट से अपराधियों ने अपराधियों ने 82,981 रुपये निकाल लिया है।
Flipkart पर ऑर्डर किया था घड़ी
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने फ्लिपकार्ट से दो घड़ी का आर्डर किया था। डिलीवरी बॉय 9 सितंबर को घड़ी का आर्डर लेकर आया जिसके लिए उन्होंने फोन पे से 754 रुपये का भुगतान कर दिया।
घड़ी का पैकेट खोलने के बाद उनकी आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि उसमें दो घड़ी थी जबकि उन्होंने दो घड़ी का आर्डर किया था। इस बात की शिकायत पर डिलीवरी बॉय ने उन्हें कस्टमर केयर से संपर्क करने की सलाह दी।
गूगल सर्च कर निकाला कस्टमर केयर का नंबर
इसके बाद पीड़ित ने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर लेकर कॉल किया था। आरोपी ने फोन पे पर पहला पांच नंबर डालने को कहा जिसे डालने के बाद पीड़ित के अकाउंट से 82,981 रुपये कट गए।