Citroen C3 Aircross: सिट्रोएन कंपनी ने अपनी 7 और 5 सीटर फैमिली कार C3 एयरक्रॉस को इंडियन कार मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और टोयोटा है हाई राइडर को कड़ी टक्कर देगी। इस गाड़ी का इंट्रोडक्टरी प्राइस 9.99 लाख रुपए से शुरू होता है।

Citroen C3 Aircross: बेस वेरिएंट का ही प्राइस सामने आया है
इस गाड़ी का अभी सिर्फ बेस वेरिएंट का ही प्राइस सामने आया है। मिड वेरिएंट और टॉप वेरिएंट का प्राइस कंपनी कुछ दिनों बाद ही अनाउंस करेगी। इस 7 सीटर फैमिली कार की बुकिंग भी ओपन हो गई है और इसका बुकिंग अमाउंट ₹25,000 है। इस गाड़ी की डिलीवरी 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हो जाएगी।

बाकी 2 वेरिएंट की कीमत क्या हो सकती है?
इस गाड़ी में कंपनी की तरफ से 3 वेरिएंट ऑफर किए जाएंगे। पहला You, दूसरा Plus और तीसरा Max, बेस वेरिएंट की कीमत तो आ गई है। लेकिन दूसरे Plus वेरिएंट की कीमत 11.30 लाख से 11.45 लाख रुपए के बीच हो सकती है? और तीसरा टॉप वेरिएंट Max की कीमत 11.95 लाख रुपए से लेकर 12.10 के बीच हो सकती है।






