Mahindra Thar.e: महिंद्रा कंपनी ने रिसेंटली थार के 5 डोर इलेक्ट्रिक वर्जन का कांसेप्ट साउथ अफ्रीका में शोकेस किया है और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह गाड़ी इंडियन कार मार्केट में 2026 तक लांच की जा सकती है? इस गाड़ी की कीमत 25 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
Mahindra Thar.e: APP550 इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी
अब एक नई रिपोर्ट सामने निकल कर आ रही है कि महिंद्रा कंपनी की इस गाड़ी में फॉक्सवैगन कंपनी की APP550 इलेक्ट्रिक मोटर दी जाएगी। यह नेक्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोटर है जो सिग्निफिकेंट सेटअप के साथ आती है जिसमें परफॉर्मेंस और थर्मल को और ज्यादा एफिशिएंट किया गया है।
400 KM से ज्यादा की चार्जिंग रेंज मिल सकती है?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि महिंद्रा कंपनी की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक गाड़ी में 75 किलो वॉट आर का बैटरी पैक ऑफर किया जा सकता है? जिसमें 400 किलोमीटर से ज्यादा की चार्जिंग रेंज मिल सकती है? गाड़ी को फुल चार्ज करने के बाद और गाड़ी में डबल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप भी ऑफर किया जा सकता है।