केजरीवाल सरकार दिल्ली बाजार के नाम से दिल्ली सरकार एक ‘वर्चुअल मार्केट’ बना रही है, जिससे दिल्ली की सारी दुकानें जुड़ जाएंगी। सीएम अरविंद ने कहा कि दिल्ली सरकार खुद ‘दिल्ली बाजार’ पोर्टल का प्रचार करेगी, ताकि दुनिया में कहीं से भी कोई इस पोर्टल पर जाकर वर्चुअली दिल्ली के बाजारों को देख सकेगा और पसंद का प्रोडक्ट खरीद सकेगा।
रविवार को दिल्ली के रंगपुरी में आयोजित चांदनी चौक शॉपिंग फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथी पहुंचे सीएम केजरीवाल ने कहा, हम दुबई शॉपिंग फेस्टिवल की तर्ज पर बहुत बड़े स्तर पर शॉपिंग फेस्टिवल करेंगे, जो पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ेगा। हमारी सरकार प्रो- बिजनेस और प्रो-इंडस्ट्री है। हमने ढेरों ऐसे प्रयास किए हैं, जिससे रेड राज खत्म हो सके और व्यापार बढ़ सके। चांदनी चौक मार्केट की तरह दिल्ली की दूसरी मार्केट्स को भी खूबसूरत बनाने की हमारी योजना है, ताकि वहां ज्यादा लोग आएं और व्यापार बढ़े।
सरकारी सिस्टम को सरल बनाकर व्यापारियों-उद्यमियों को मौका दिया जाए तो हम चीन को पीछे छोड़ सकते हैं। चांदनी चौक शॉपिंग फस्टिवल की पहल बहुत ही शानदार है। आने वाले समय में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों के अंदर इस तरह के कई सारे शॉपिंग फेस्टिवल कर सकते हैं।