महिला के साथ हुई 32 लाख रुपए की ठगी
बलिया निवासी के साथ 32 लाख की ठगी का मामला सामने आया है जिनमें तीन विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपियों ने ज्योति के साथ ठगी की घटना को अंजाम देने की शुरुआत की थी।
महिला ने अपनी शिकायत में इस बात की जानकारी दी है कि इंस्ट्राग्राम आईडी लारेंस एंड माइकल 022 के साथ उसकी बातचीत शुरू हुई थी और फिर वह दोस्त बन गए। इसके बाद आरोपियों ने कहा की शादी में वह उन्हें महंगे गिफ्ट देंगे और इसी तरह 32 लाख रुपए की ठगी कर ली।
तीनों आरोपी दिल्ली के चंदर बिहार में रहते हैं
इस मामले में यह जानकारी मिली है कि तीनों आरोपी दिल्ली के चंदर बिहार में रहते हैं। तीनों नाइजीरिया के निवासी हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके पास से सारा सामान भी बरामद कर लिया गया है। उनके पास से सात मोबाइल, दो लैपटॉप, चार पासपोर्ट, चार भारतीय व चार नाइजीरियन सिम कार्ड मिला है।
कैसे करते हैं ठगी?
दरअसल यह आरोपी भारत में मेडिकल या स्टूडेंट विजा पर आते हैं। फिर लोगों से ठगी के लिए महंगे गिफ्ट का वादा करते हैं और कस्टम शुल्क, फाइल शुल्क आदि का बहाना देकर ठगी करते हैं।