खुले में काम करने पर होती है पाबंदी
संयुक्त अरब अमीरात में गर्मी के दिनों में खुले में काम करना संभव नहीं है। इससे कामगारों के तबीयत खराब होने की घटनाएं सामने आती है। इसलिए MoHRE के द्वारा प्रतिष्ठानों के लिए midday work ban की शुरुवात की गई है जिसकी मदद से कामगारों को कड़ी धूप में काम करने से मना ही होती है।
इस नियम का पालन अच्छी तरह से हो इसके लिए अधिकारियों के द्वारा जांच की जाती है। Ministry of Human Resources and Emiratisation (MoHRE) के द्वारा करीब 113,000 field visits किया गया है।
96 प्रतिष्ठानों ने तोड़ा नियम
इस बात की जानकारी दी गई है कि 96 प्रतिष्ठानों ने बाहर या डायरेक्ट सनलाइट में काम न करने के नियम का उल्लंघन करते पाया है। बता दें कि वर्क बैन का नियम 15 जून से लेकर 15 सितंबर 2023 तक दोपहर 12.30pm से लेकर 3pm तक लागू था।
वर्क बैन का नियम करीब प्रत्येक खाड़ी देश में लागू होता है। किसी भी व्यक्ति के लिए भीषण गर्मी में डायरेक्ट सनलाइट में काम करना संभव नहीं है।