मेहनत से बचाते हैं कमाई का हिस्सा
कोई भी इंसान अपने जीवन में मेहनत से कमाता है और उससे कहीं ज्यादा मेहनत से कुछ पूंजी बचाता है। ज्यादातर लोग केवल अपनी जरूरत के ही समाज को खरीदने हैं और बाकी रकम को अपने मुश्किल दिनों के लिए बचाते हैं। कई बार लोग पैसे बचाने के चक्कर में काफी सस्ती चीजों का भी इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन ऐसा कहा जाता है कि हमारे जीवन की असली कमाई पैसे नहीं बल्कि इंसान होते हैं। एक हद तक पैसों की कमी में जीवन संभव भी है तो ऐसे लोग जो हमारा अच्छा चाहे और हमारे हर कदम पर साथ रहे ऐसे लोगों की कमी हमारे हृदय को कचोटती है। ऐसे लोगों की कमी दुनिया की कोई दौलत पूरी नहीं कर सकती।
एक तरफ जहां लोगों का लालच से लबालब है वहीं इंसानियत और परोपकार की अहमियत समझने वाले लोगों की कमी नहीं है। चीन से एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए।
चीन में रहने वाले कपल ने किया कमाल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन के हुबेई के रहने वाले 90 वर्षीय मा जू और उनके पति यान ज़ुएयॉन्ग हमेशा से देश के लिए समर्पित रहे हैं। यह दंपति अपने ऊपर बहुत कम खर्च करते थे। वह खुद इतने प्रतिभाशाली थे कि आलीशान जिंदगी व्यतीत कर सकते थे लेकिन उन्होंने अपना सारा पैसा बचा लिया था। खुदपर वह बहुत ही कम खर्च करते थे।
उनके बचाए गए पैसों और प्रॉपर्टी को उन्होंने बच्चों को दान कर दी।