Upcoming RE Himalayan 452: रॉयल एनफील्ड कंपनी का फेमस ऑफ लोडर बाइक जिसका नाम हिमालयन है, जल्दी ही वह नए इंजन डिस्प्लेसमेंट के साथ इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में लॉन्च किया जाएगा, इस बाइक को नया 451.65cc वाला इंजन मिलेगा और इंजन की जो पिक पावर होगी वह 40.02 hp की होगी।
Upcoming RE Himalayan 452: 4 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन
अभी जो इंडिया में टू-व्हीलर मार्केट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन बेचा जा रहा है उसके बेस वैरिएंट की कीमत 2.50 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप बेस वैरिएंट वैरिएंट की कीमत 2.63 लाख रुपए से शुरू होती है। यह बाइक में 4 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है।
फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दी जाएगी
अभी जो रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक है उसमें जो इंजन ऑफर किया जाता है वह 24 bhp की पावर और 32Nm का टार्क जनरेट करता है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है अपकमिंग रॉयल एनफील्ड में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक दी जाएगी और साथ ही में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ है यह बाइक ऑफर किया जाएगा।