KIA Sonet Facelift: किया कंपनी ने अब तैयारी कर ली है, इंडियन कार मार्केट में अपनी सॉनेट गाड़ी के फेसलिफ्ट वर्जन को लांच करने की और अब गाड़ी की लेटेस्ट स्पाई शॉट इमेजेस सामने आई है, जिसमें गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर के बारे में कुछ डिटेल पता चली है।
KIA Sonet Facelift: ये नए फीचर्स मिलेंगे
स्पाई शॉट से पता चला है कि फेसलिफ्ट सॉनेट में रिवाइज्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल मिलेगा और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है? और साथ ही में गाड़ी के जो अलॉय व्हील है, उनमें नया डिजाइन ऑफर किया जाएगा और रीडिजाइंड LED लाइट्स भी ऑफर की जा सकती है।
फेसलिफ्ट में सेम पावरट्रेन ऑप्शन?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सोनट के फेसलिफ्ट वर्जन में सेम पावरट्रेन ऑप्शन ऑफर किए जा सकते हैं? जिसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन शामिल है, इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्र XUV300, मारुति ब्रिजा ,मारुति फ्रॉन्क्स, निसान मैग्नाइट और रेनॉल्ट काइगर को कड़ी टक्कर देती है।
ट्रांसमिशन ऑप्शन
सोनट फेसलिफ्ट वर्जन में जो पेट्रोल इंजन है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह 5-speed मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लिंक होगा, टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-speed iMT ऑफर किया जाएगा और इसके साथ ही 7-speed डुएल क्लच ऑटोमेटिक और 6-speed ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन भी ऑफर किया जाएगा।