बैंकों पर लगाया जाता है भारी जुर्माना
RBI के द्वारा निर्धारित नियमों का अगर कोई बैंक पालन नहीं करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाता है। बैंकों को किसी तरह की मनमानी की अनुमति नहीं होती है। पब्लिक सेक्टर सहित सभी तरह के बैंकों को आरबीआई के द्वारा दिए गए नियमों का पालन करना जरूरी होता है। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे कड़ी सजा दी जाती है।
बैंक चाहे कोई भी हो अगर वह नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर जुर्माना लगाया जाता है। सोमवार को इस बात की जानकारी दी गई कि एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एसबीआई के अलावा इंडियन बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है।
कितना लगाया गया है जुर्माना ?
इस बात की जानकारी दी गई है कि एसबीआई पर 1.3 करोड़ रुपये का जुर्माना ‘लोन्स एंड एडवांस – स्टेचुटरी एंड ऑदर रेस्ट्रिक्शन’ और ‘गाइडलाइंस ऑफ मैनेजमेंट ऑफ इंट्रा-ग्रुप ट्रांजैक्शन एंड एक्सपोजर्स’ के नियमों के उल्लंघन करने के लिए लगाया गया है। वहीं इंडियन बैंक पर ‘लोन्स एंड एडवांस – स्टेचुटरी एंड ऑदर रेस्ट्रिक्शन’, केवाईसी आदि नियमों के उल्लंघन मामले में 1.62 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
पंजाब एंड सिंध बैंक पर ‘डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड स्कीम’ के उल्लंघन मामले में एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।