New Citroen C3 Aircross: इंडियन कार मार्केट में रिसेंटली सिट्रोएन कंपनी ने अपनी 7 सीटर C3 एयरक्रॉस गाड़ी को लांच किया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू है. गाड़ी में 1199cc का इंजन दिया गया है और इस आर्टिकल में 2 कमाल के ऐसे फीचर्स बताए गए हैं, जो इस सेगमेंट की दूसरी गाड़ियों में ऑफर नहीं किए जाते।
New Citroen C3 Aircross: 3 रो सेटिंग फैमिली कार
इस मिड-साइज SUV सेगमेंट के हिसाब से यह एकमात्र ऐसी गाड़ी है जिसमें 3 रो सीटिंग दी गई है। यानी कि यह 7-सीटर सेटिंग लेआउट के साथ यह गाड़ी आएगी। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और टोयोटा हाई राइडर 3 रो सीटिंग लेआउट के साथ नहीं आती है।
511 लीटर का बूट स्पेस कैपेसिटी मिलेगी
इस गाड़ी में आपको 511 लीटर का बूट स्पेस कैपेसिटी मिलेगी और यह इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है और अभी कोई भी ऐसी 3 रो सीटिंग वाली गाड़ी नहीं है, जिसमें इतना बूट स्पेस मिले. इसके साथ ही अगर आप सेकंड रो सीट को भी फोल्ड कर देते हैं, तो इस गाड़ी में 839 लीटर की बूट स्पेस बन जाएगी।