बेहतर जीवन यापन के लिए है यह जरूरी
बेहतर जीवन यापन के लिए स्वास्थ्य का ख्याल रखना जरूरी है। ऐसी डाइट फॉलो करनी चाहिए जिससे सभी तरह के पोषक तत्व शरीर में पहुंच सके। फूड स्पेशलिस्ट के द्वारा दिया सलाह दी जाती है कि सभी लोगों को बैलेंस डाइट फॉलो करनी चाहिए। ऐसा करके वह अपने स्वास्थ्य का बेहतर ख्याल रख पाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार vitamin B-12 deficiency के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
क्या क्या परेशानी हो सकती हैं vitamin B-12 deficiency के कारण?
इस बात को समझना जरूरी है कि अगर किसी व्यक्ति में vitamin B-12 deficiency होती है तो उसे anemia, थकान, muscle weakness, digestive issues, nerve damage, और mood disorders आदि का सामना करना पड़ता है। यह कहा गया है कि बैलेंस डाइट में
में इसकी कमी पूरी हो जाती है लेकिन शाकाहारी लोगों और ऐसे डिसऑर्डर का सामना कर रहे लोग जिनमे विटामिन के अब्जॉर्प्शन की प्रक्रिया कम हो जाती है उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
किन पदार्थों में मिलता है vitamin B-12?
यह बताया गया है कि vitamin B-12, के लिए लोगों को Liver, tuna, meat, salmon, oysters, और natural yeast का सेवन करना चाहिए।