ड्राईविंग लाइसेंस को लेकर अच्छी खबर
सऊदी यात्रा करने वाले लोगों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर अच्छी खबर है। यात्रा करने वाले लोगों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर बहुत बड़ी राहत दी गई है। यह कहा गया है कि अब वह अपने विदेशी ड्राइविंग लाइसेंस की ही मदद से ड्राइविंग कर सकते हैं।
सऊदी General Directorate of Traffic (Moroor) ने इस बारे में बताते हुए कहा है कि यात्री अपना foreign driver’s license या international license को साल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
विदेशी टूरिस्ट को आकर्षित करने के लिए बनाया गया नियम
यह बताया गया है कि इस नियम को विदेशी टूरिस्ट को आकर्षित और उनकी यात्रा प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए किया गया है। कई देशों के लोग tourist visas, on arrival या online visas पर सऊदी आते हैं और उनकी यात्रा को आसान बनाने के लिए या फैसला लिया गया है। इस बात का ख्याल रखा जाना जरूरी है कि यात्री को किसी तरह की परेशानी ना हो।
यह बात ध्यान में रखें कि personal, visit, और tourism visas पर मुस्लिम यात्री उमराह भी कर सकते हैं और Al Rawdah Al Sharifa भी जा सकते हैं।