Hyundai Cars 6 Airbags Standard: हुंडई इंडिया ने यह ऑफिशियल अनाउंस कर दिया है कि वह अपनी गाड़ियों में 6 एयरबैग बेस वेरिएंट से ही स्टैंडर्ड ऑफर करेंगे और रिसेंटली कंपनी की सेडान गाड़ी हुंडई वरना ने ग्लोबल एनकैप (Global NCAP) में सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग हासिल की है।
Hyundai Cars 6 Airbags Standard: भारत एनकैप टेस्ट के लिए भेजेगी
हुंडई कंपनी अपनी गाड़ियों को भारत एनकैप (Bharat NCAP) टेस्ट के लिए भी भेजने का प्रयास करेगा और इसके साथ ही कंपनी की हुंडई निओस, हुंडई औरा, हुंडई वेन्यू गाड़ी में 6 एयरबैग नहीं दिए जाते बेस वेरिएंट से, बाकी सारी गाड़ियों में बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग पहले से ही सेफ्टी के लिए दिए जाते हैं।
Exter में बेस वेरिएंट से 6 एयरबैग
रिसेंटली हुंडई कंपनी ने इंडियन कार मार्केट में अपनी Exter गाड़ी को लांच किया है, यह गाड़ी भारत में टाटा मोटर की पंच को कड़ी टक्कर देती है, Exter गाड़ी में भी बेस वेरिएंट से ही सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए जाते हैं और गाड़ी की कीमत बेस वेरिएंट के लिए 6 लाख से शुरू होती है।