यूएई में बनी है यह बाइक
संयुक्त अरब अमीरात में “Smart Electric Traffic Bike” की जानकारी दी गई है जो कि पूरी तरह यूएई में बनी है। शारजाह के 7th Economic Sustainability Forum में पूरी तरह से यूएई में बनी “Smart Electric Traffic Bike” को पेश किया गया है। इस बाइक को Sharjah Research Park for Technology and Innovation और “Sulmi.” ने मिलकर बनाया है।
क्या है इसकी खासियत?
इस बाइक की खासियत की बात करें तो इसमें 155 km/h की स्पीड दी गई है। सिंगल चार्ज पर यह 300km का रेंज प्रदान करती है। यह 10.4kW battery से लैस है। इस बाइक में digital instrument cluster, LED headlights, और एक USB charging port दिया गया है। यह 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
दो तरह के इलेक्ट्रिक बाईक लॉन्च किया गया है। पहला जो कि Sharjah Police के ट्रैफिक पेट्रोल के लिए लॉन्च किया जायेगा और दूसरा जो कि डिलीवरी कंपनियों के लिए लॉन्च किया जायेगा।