2023 Safari Facelift: लंबे समय के इंतजार के बाद TATA कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप SUV सफारी के फेसलिफ्ट को अनाउंस कर दिया है, इस गाड़ी की बुकिंग 6 अक्टूबर 2023 से शुरू हो गई है. गाड़ी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं और इस आर्टिकल में गाड़ी के 2 कमल के फीचर्स के बारे में बताया गया है।
2023 Safari Facelift: मिलेंगे ये 2 कमाल फीचर
1. नया 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अपकमिंग फेसलिफ्ट गाड़ी में टाटा मोटर कंपनी नया 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ऑफर सकती है? कंपनी ने यह इंजन 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, जिससे अब यह गाड़ी डीजल के साथ-साथ पेट्रोल में भी ऑफर की जाएगी, जो कि पेट्रोल कार लवर कस्टमर को अच्छी लगेगी।
2. नया और प्रीमियम इंटीरियर लुक
कंपनी ने इस गाड़ी की जिन फोटो को शेयर किया है, उसे यह साफ जाहिर हो रहा है की गाड़ी के इंटीरियर में भी बदलाव है और एक्सटीरियर में भी बदलाव है और गाड़ी का जो इंटीरियर है, वह और भी ज्यादा प्रीमियम और अच्छा लग रहा है, अब इस गाड़ी में दमदार इंजन, अच्छी परफॉर्मेंस के साथ गाड़ी में लुक्स भी अच्छी मिलेगी।