समस्या होने पर तुरंत गूगल की मदद लेना पड़ सकता है भारी
किसी तरह की समस्या होने पर अगर आप तुरंत गूगल का इस्तेमाल कर मदद लेते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। हाल ही में कानपुर से एक खबर सामने आई है जिसमें एक शिक्षिका ने बिल्कुल की मदद ली थी जिसके बाद उनका अकाउंट खाली हो गया। शिक्षिका के अकाउंट से ₹400000 कट गए।
उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले वह अपने अकाउंट से ₹800000 अपने भाई के अकाउंट में ट्रांसफर कर रही थी।
8 लाख रुपए ट्रांसफर नहीं हुए लेकिन चार्ज कट गया
लेकिन उनके अकाउंट से रकम ट्रांसफर नहीं हुई और बैंक ने चार्ज काट लिया। महिला ने जब गूगल पर एक नंबर लेकर मदद मांगी तो आरोपी ने उन्हें अपने फोन में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करवा दिया।
उसके बाद आरोपी ने तीन बार में चार लाख रुपए अकाउंट से निकाल लिया। महिला को जब ठगी का एहसास हो तो उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।