सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए इन कागजातों को रखें दुरुस्त
अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो पहले से कुछ जरूरी दस्तावेजों को तैयार कर लेना होगा वरना मुश्किल सामने आ सकती है। इसके लिए सरकार के द्वारा 15 अक्टूबर तक की तारीख दी गई है।
कहा गया है कि जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 15वीं किस्त का लाभ उठाना चाहता है उसे 15 अक्टूबर के पहले eKYC, भू सत्यापन और आधार लिंक करा लेना होगा।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए बनाया गया है जिसकी मदद से किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। हर 4
महीने पर 2000-2000 रुपये अकाउंट में भेजे जाते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि नवंबर के पहले किसानों के अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे। तो अगर आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इस बात को ध्यान मेंं रखें कि आपके सभी कागजात अपडेट हो। 15 अक्टूबर के पहले करवा लें अपना काम।