Sub-Compact SUV Sales: इंडियन कार मार्केट में सब कॉन्पैक्ट एसयूवी वाले सेगमेंट की सेल सामने निकल कर आ गई है, सितंबर 2023 वाले महीने की और सितंबर 2023 में टोटल 1,06,634 सब कॉन्पैक्ट एसयूवी गाड़ियां बिकी है, इस लिस्ट में सितंबर 2023 में किसने डोमिनेट किया है? उसके बारे में इस आर्टिकल में नीचे बताया गया है।
Sub-Compact SUV Sales: टाटा नेक्सन है इस लिस्ट की किंग
टाटा मोटर कंपनी की इस गाड़ी के सितंबर 2023 में टोटल 15,325 यूनिट बिके हैं। अगर इस गाड़ी की सेल को सितंबर 2022 वाले महीने से तुलना करें, तो सितंबर 2022 वाले महीने में इस गाड़ी के टोटल 14,518 यूनिट बिके थे, इस गाड़ी की सेल में साल-दर-साल (YoY) 807 यूनिट का इजाफा हुआ है।
फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च हुआ है
रिसेंटली इस गाड़ी का फेसलिफ्ट वर्जन भी लॉन्च हुआ है, गाड़ी के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बदलाव किए गए हैं और गाड़ी का इंटीरियर तो पूरा बदला गया है और काफी ज्यादा प्रीमियम भी लग रहा है, बेस वेरिएंट के लिए, इस गाड़ी की कीमत 8.10 लाख रुपए से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट की कीमत 15.50 लाख रुपए से शुरू होती है।