DUBAI जा रही विमान को हाईजैक करने की धमकी मिली
भारत से दुबई जा रही विमान को हाईजैक करने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ तहलका मच गया है। हैदराबाद के Rajiv Gandhi International Airport (RGI) पर दुबई जा रही विमान को हाईजैक करने का ईमेल प्राप्त हुआ था, जिसके बाद चारों तरफ दहशत का माहौल हो गया। लोकल पुलिस के अनुसार इस्पात की जानकारी दी गई वह ईमेल Airport Operations Control Center (AOCC) के द्वारा रिसीव किया गया था।
इस ईमेल में कहा गया था कि हैदराबाद से दुबई जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट को हाईजैक करने की प्लानिंग एक यात्री के द्वारा की गई है।
चारों तरफ से चौकस हो गई पुलिस और शुरू कर दी गई है
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस चौकस हो गई और चारों तरफ जान शुरू कर दी गई। अधिकारियों ने कहा है कि वेरिफिकेशन के बाद इस ईमेल को फ्रॉड पाया गया है। हालांकि इस मामले में आजा आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच जारी है।