2023 New Harrier and Safari Facelift Mileage: हाल ही में इंडियन कार मार्केट में टाटा मोटर्स ने अपनी टाटा सफारी का अपडेटेड वर्जन, यानी की सरकारी फेसलिफ्ट और टाटा हैरियर का अपडेटेड वर्जन ऑफिशियली रिवील किया है, दोनों ही गाड़ियों में काफी बदलाव किए गए हैं और नए कलर ऑप्शन को भी इंट्रोड्यूस किया गया है।
2023 New Harrier and Safari Facelift Mileage: दोनों में मिलेगी ज्यादा माइलेज?
2023 अपडेटेड हैरियर की जो क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी है, मैन्युअल वेरिएंट के लिए वह 16.80 Kmpl की है, वहीं पर ऑटोमेटिक वेरिएंट में 14.60 Kmpl की है और इसके साथ ही जो सफारी का अपडेटेड यानी कि फेसलिफ्ट वर्जन है, उसमें जो क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी है, वह 16.30 Kmpl है, मैन्युअल वेरिएंट के लिए और 14.50 Kmpl है, ऑटोमेटिक वेरिएंट के लिए।
₹25,000 देकर करें बुकिंग
दोनों ही गाड़ियों की बुकिंग शुरू हो चुकी है, ₹25,000 देकर आप इन दोनों गाड़ियों को अलग-अलग बुक कर सकते हैं, ऐसा भी अनुमान लगाया जा रहा है, कि जल्द ही यह दोनों गाड़ियां इंडियन कार मार्केट में लांच होगी और दोनों गाड़ियों की जो कीमत पहले थी, वह ही होने की संभावना है? दोनों गाड़ियों के इंटीरियर में बदलाव किए गए हैं।