Hyundai Verna Car: हाल ही में हुंडई कंपनी ने अपनी फेमस सेडान गाड़ी वरना को ग्लोबल एनकैप में क्रैश टेस्ट किया, इस गाड़ी को उस क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, एडल्ट और चाइल्ड दोनों के लिए और अब इसे आप सेफ कार कंसीडर कर सकते हैं? अब गाड़ी के बारे में नया वेटिंग पीरियड अपडेट भी सामने आया है, जो आर्टिकल में बताया गया है।
Hyundai Verna Car: घटकर16 हफ्ते आया वेटिंग पीरियड
लेटेस्ट रिपोर्ट के अकॉर्डिंग इस गाड़ी का जो वेटिंग पीरियड है, वह 30 हफ्तों से घटकर के 16 हफ्ते आ गया है, यह वेटिंग पीरियड कलर, लोकेशन, डीलरशिप, वेरिएंट और दूसरे फैक्टर पर भी डिपेंड करेगा, इस वेटिंग पीरियड के बारे में और अधिक जानने के लिए आप नजदीकी हुंडई ऑथराइज्ड डीलरशिप से कांटेक्ट कर सकते हैं।
र गाड़ी में ADAS टेक्नोलॉजी दी जाएगी
हाल ही में हुंडई कंपनी ने यह भी घोषणा की है, कि इसके बाद इंडियन कार मार्केट में कंपनी की जितनी भी गाड़ियां होगी, सभी में सेफ्टी के लिए बेस वेरिएंट से ही 6 एयरबैग दिए जाएंगे और कंपनी ने यह भी कहा है, कि 2025 तक हुंडई कंपनी कि हर गाड़ी में ADAS सेफ्टी टेक्नोलॉजी दी जाएगी।