इजराइल और हमास के बीच चल रहे जंग में टेस्ला कार ने बचाई जान
इजराइल और हमास के बीच चल रहे जंग में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसमें टेस्ला कंपनी के कार की अत्यधिक प्रशंसा की जा रही है, यह दावा इजरायल के एक नागरिक ने किया है जिसके पास टेस्ला की इलेक्ट्रिक व्हीकल उपलब्ध है। युवक का कहना है कि टेस्ला ने आज उन्हें नया जीवन दिया है।
इजरायली पुरुष ने सोशल मीडिया पर शेयर किया दास्तान
इजरायली पुरुष के दावे के अनुसार हमास के प्रतिबंधकों ने उनका पीछा करते हुए उनके गाड़ी पर भारी गोलीबारी की उन्होंने गाड़ी के बॉडी एवं टायर पर गलियो से हमला किया, टेस्ला के इस इलेक्ट्रिक कर में डुएल ड्राइव की फीचर उपलब्ध है, जिसके वजह से टायर क्षतिग्रस्त होने के बावजूद यह गाड़ी को अनबैलेंस एवं दुर्घटना होने से बचाता है।
युवक के गोली लगने एवं गाड़ी के टायर क्षतिग्रस्त के बावजूद बच गई जान
इजरायली युवक के दावे के अनुसार जब उन पर गोलीबारी की गई तो उनके हाथ एवं पैरों में गोली लग चुकी थी इसके अलावा उनके गाड़ी पर भी गोलियों की बौचालय की गई थी इसके बावजूद उन्होंने क्षतिग्रस्त टायरों के साथ 112 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचे।
This is the amazing story of how Tesla saved the life of one of the first Israelis to face Hamas. The story appeared on Walla website (link in the comments):
This is not how C, a resident of Kibbutz Mefalsim, planned to spend last Shabbat. But minutes after the Hamas forces… pic.twitter.com/CV70BrxihG
— גלעד אלפר Gilad Alper (@giladalper) October 13, 2023
एलन मस्क ने दिया प्रतिक्रिया
इस पूरी घटना को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है जिसमें लिखा है कि अब उन्हें अगले टेस्ला के बारे में सोचना चाहिए, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टेस्ला के संस्थापक एलन मस्क ने भी कहा है कि *खुश हूं कि आप सुरक्षित हैं*
अब TESLA को विज्ञापन की आवश्यकता नहीं।
अन्य यूजर्स ने भी इस पूरे घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि टेस्ला अद्भुत कर निर्माण करता है जिसमें लोगों को एहसास भी नहीं है कि वह कितने हद तक सुरक्षित हैं एक अनून ने लिखा कि एलन मस्क अब आपको टेस्ला का विज्ञापन करने की आवश्यकता नहीं है यह कार पूरे विश्व में सबसे बेहतरीन कार है, पूरे टेस्ला टीम को बधाई।