भारी बिल की चिंता सकती है लोगों को
रेस्टोरेंट में खाने के बाद लंबे और भारी बिल की चिंता सभी को सताती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आपको एक व्यक्ति के बारे में जरूर जाना चाहिए जिसने इस परेशानी से बचने के लिए ऐसा ट्रिक लगाया जो चौकाने वाला है।
बताते चलें कि यह व्यक्ति लिथुआनिया का रहने वाला है और 20 रेस्टोरेंट्स से अधिक में मुफ्त का खाना खा चुका है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति ऐसा ट्रिक लगाता था जिससे वह पेमेंट से बच जाता था। आइए जानते हैं कि यह ऐसा क्या करता था?
50 साल के व्यक्ति ने किया बड़ा स्कैम
इस बात की जानकारी दी गई है कि आरोपी महंगे महंगे होटल में जाकर खाना खाता था और फिर ड्रिंक भी पीता था। लेकिन जब बिल चुकाने की बारी आती थी तब वह हार्ट अटैक का नाटक करने लगता था। वह दर्द से कराहता था और छाती पकड़ कर जमीन पर लेट जाता था। उसने इस तरह से कई रेस्टोरेंट के साथ धोका किया था।
लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा दिन नहीं चली और एक रेस्टोरेंट में मालिक ने एंबुलेंस बुलाने के बदले पुलिस को बुला लिया। फिर आरोपी की सारी सच्चाई बाहर आ गई। आरोपी को 2 साल जेल की सजा सुनाई गई है और उसे एक सबक भी मिला है।