ग्राहकों के लिए जारी किया गया अपडेट
बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए समय समय पर जरूरी अपडेट दिया जाता है। एक बार फिर से इसी तरह की सूचना बैंक के द्वारा दी गई है। Bank of India ने इस बात की जानकारी दी है कि डेबिट कार्ड धारकों के पास वैध मोबाइल नंबर जरूरी है। बैंक के द्वारा टाईम लिमिट भी जारी कर दिया गया है।
बैंक ने सोशल मीडिया X की मदद से जारी की अपडेट
बैंक ने अपने सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि अगर आप डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी सेवाओं को आगे जारी रखने के लिए नंबर को अपडेट करना जरूरी है। टाईम लिमिट की बात करें तो बैंक ऑफ इंडिया ने 31.10.2023 को टाईम कीमत तय किया है।
बैंक ब्रांच जाकर या ऑनलाईन भी बदल सकते हैं नंबर
यह बताया गया है कि अगर आप अपना वैध नंबर बदलना चाहते हैं तो बैंक ब्रांच जाकर भी वैध नंबर अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा एटीएम के जरिए या फिर ऑनलाइन भी नंबर बदल सकते हैं। इस काम के लिए अपना पासबुक और आधार कार्ड अपने पास रखें। अगर आप अपना वैध मोबाईल नंबर बैंक से लिंक नहीं करेंगे तो आप डेबिट कार्ड सेवा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
IMPORTANT NOTICE pic.twitter.com/wW7sPQgdE1
— Bank of India (@BankofIndia_IN) October 13, 2023