लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. रविवार की सुबह सऊदी अरब (Saudi Arab) के जेद्दा से आई फ्लाइट SV 3112 के पहिए से चिंगारी और तेज धुंआ उठने लगा. लैंडिग के दौरान टेक्सी वे पर ले जाते वक्त ये हादसा हुआ. ये फ्लाइट जेद्दा से हज यात्रियों को लेकर लखनऊ लौटा था. जैसे ही चिंगारी का पता चला पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी जानकारी दी. घटना की सूचना प्राप्त होते ही फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर फोम और पानी डालकर स्थिति पर काबू पा लिया. सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से बाहर निकला गया.
फ्लाइट में 250 हज यात्री थे सवार
आपको बता दें कि , सऊदी अरबिया एयरलाइंस के फ्लाइट एसवी 3112 ने शनिवार रात करीब 11:30 बजे जेद्दा एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. इस फ्लाइट में 250 हज यात्री थे. यह फ्लाइट रविवार सुबह करीब 6:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट पहुंचा. जब फ्लाइट रन वे पर लैडिंग के दौरान टैक्सी वे पर आ रहा था उस वक्त बायें पहिए के पास से चिंगारी उठने लगी. तभी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को इसकी जानकारी दी.
एयरपोर्ट पर मौजूद फायर सेफ्टी टीम की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फोम और पानी फेंककर 20 मिनट में स्थिति पर काबू पा लिया. घटना के वक्त यात्री फ्लाइट में ही मौजूद थे. यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया था. लेकिन जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित फ्लाइट से उतारा गया.
अहमदाबाद में हुआ था भंयकर हादसा
12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना होने वाला एयर इंडिया का फ्लाइट हादसे का शिकार हो गया था. अहमदाबाद में हुए इस हादसे में विमान में सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं फ्लाइट गिरने से बहुत सारे लोग इसकी चपेट में आ गए थे. इस हादसे में 270 से अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी.