आधार कार्ड है भारतीयों के लिए जरूरी
आधार कार्ड दुनिया का सबसे बड़ा biometric identification system है जो भारत में करीब हर तरह के कामों में इस्तेमाल किया जाता है। यह 12 डिजिट का होता है जिसमें व्यक्ति का बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा के साथ fingerprints, iris scans, name, address, gender, और डेट ऑफ बर्थ भी दिया गया रहता है।
आधार में कोई गलती हो जाती गई तो कर सकते हैं अपडेट
इसकी देखरेख The Unique Identification Authority of India (UIDAI) के द्वारा की जाती है और किस तरह की गलती होने पर कुछ डिटेल को अपडेट किया जा सकता है।
जैसे कि अगर आपके आधार में Demographic details (Name, Address, DoB, Gender, Mobile Number, और Email id) इसके अलावा Biometrics (Fingerprints, Iris या Photograph) में किस तरह की गलती हो जाती है तो उसे तुरंत अपडेट किया जा सकता है।
किसी भी डिटेल के बदलाव के साथ क्या आधार नंबर भी बदल जाता है?
अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई भी का बदलाव करते हैं तो आपका आधार नंबर में किसी तरह का बदलाव नहीं होता है। आधार नंबर हमेशा एक ही जैसा रहेगा केवल डिटेल बदल जायेगा।
कैसे कर सकते हैं आधार कार्ड में बदलाव?
(UIDAI) की वेबसाइट से “Locate an Enrolment Center” पर क्लिक करके नजदीकी एनरोलमेंट सेंटर का पता लगा सकते हैं या ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते हैं।