आधार कार्ड में बदलाव कराने की समयसीमा को बढ़ाकर अब 14 दिसंबर तक कर दिया गया है। इस तारीख तक आप बिना किसी शुल्क के आधार कार्ड में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। पहले यह समयसीमा 14 सितंबर थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।
माय आधार पोर्टल और माय आधार ऐप के जरिए नाम, पता, लिंग और जन्मतिथि में बदलाव किया जा सकता है। यह सुविधा ऑनलाइन माध्यम से निशुल्क है।
ऑनलाइन माध्यम से ऐसे करें आधार अपडेट:
- UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘आधार अपडेट’ विकल्प चुनें।
- अगर पता बदलना है तो ‘अपडेट एड्रेस’ का विकल्प चुनें।
- पंजीकृत मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी जनरेट करें।
- पहचान और निवास प्रमाण पत्र की कॉपी अपलोड करें। आप पासपोर्ट, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक, बिजली का बिल, फोन बिल, किराए का एग्रीमेंट, राशन कार्ड, गैस कनेक्शन बिल या अन्य सरकारी दस्तावेज दे सकते हैं।
- ‘डॉक्यूमेंट अपडेट’ विकल्प चुनें, फिर मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
- इसके बाद, आपको एक यूआरएन नंबर (Update Request Number) मिल जाएगा, जिससे आप अपने अपडेट की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।
आधार केंद्र पर इन मामलों के लिए जाएं:
यदि आपको मोबाइल नंबर, ईमेल, फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन को अपडेट कराना है, तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। यहां 50 रुपये शुल्क लिया जाएगा।