automated system लागू
अबू धाबी पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 1 january 2021 से नया automated system लागू होने जा रहा है। यह सिस्टम वाहन चलाते हुए किए गए ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन जैसे कि फोन चलाना और सीट बेल्ट न पहनना आदि पर नज़र रखेगा।
सड़क पर चलने वालों की भी रक्षा हो सके
सोशल मिडिया पर इस बाबत वाहन चालकों को वीडियो के द्वारा चेतावनी भी दी गई है। यह वीडियो चार भाषाओं (Arabic, English, Malayalam और Urdu) में बनाया गया है, जिसके द्वारा वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों को पालन करने की बात कही गई है ताकि उनके साथ साथ सड़क पर चलने वालों की भी रक्षा हो सके।
SMS के द्वारा आपको जानकारी दे दी जाएगी
Vehicular Attention and Safety Tracker (VAST), यह सिस्टम सड़क दुर्घटना कम करने में मदद करती है और लोगों को सुरक्षा प्रदान करती है। Artificial intelligence-powered cameras के द्वारा high-resolution images निकाला जाता है, जिससे मुजरिमों को पकड़ने में आसानी होती है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पड़ अब SMS के द्वारा आपको जानकारी दे दी जाएगी।