गर्मियों के मौसम में अगर आपने भी अपने घर में एयर कंडीशन लगा रखा है तो उस एयर कंडीशन में दो चीजें और कर लेंगे तो साथ में आपके पैसे भी बचेंगे, बिजली बिल कम आएगा और ठंडक शिमला वाली जैसी होगी.
AC के फिल्टर को कितने दिन में करना चाहिए था.
सबसे पहले एयर कंडीशन में कूलिंग करने के लिए एसी फिल्टर रोल निभाता है. समय समय में इसकी सफाई होनी चाहिए लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि इसका सही अंतराल क्या है.
अगर आपका एयर कंडीशन बाहर धूल वाले इलाके में है तो आपको इसकी नियमित सफाई प्रति सप्ताह करनी चाहिए. अगर आप सामान्य तौर पर साफ-सुथरे इलाके में रहते हैं तब भी आपको अपने एयर कंडीशन का फिल्टर 2 सप्ताह से 3 सप्ताह के अंतराल पर साफ करना चाहिए.
एयर कंडीशन के फिल्टर को साफ करने में देरी से होता है बहुत दिक्कत.
सबसे पहला समस्या एयर कंडीशन के कंप्रेसर पर जोड़ पड़ने का होता है। एयर कंडीशन के कंप्रेसर पर ज्यादा जोर पड़ने के वजह से गैस की खपत ज्यादा होती है और साथ ही साथ बिजली बिल भी ज्यादा आता है।
दूसरा बड़ा समस्या फिल्टर के गंदे रहने की वजह से कूलिंग में काफी देर लगता है यहां तक कि कभी-कभी ज्यादा गंदगी होने की वजह से पूरी रात आपको कॉलिंग का मजा नहीं मिलेगा।
बहुत बार फिल्टर के गंदे रहने की वजह से भी एयर कंडीशन से पानी टपकने लगता है।