गर्मियों के मौसम के आने के साथ ही हर घर में एयर कंडीशन का इस्तेमाल शुरू हो चुका है. लेकिन अगर आपके घर में बच्चे हैं तो आपको कुछ खास सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. चिकित्सा विशेषज्ञ भी एयर कंडीशन के इस्तेमाल के दौरान बच्चों के लिए खास सावधानी बरतने के लिए कहते हैं.
इस टेंपरेचर से ऊपर या नीचे ना करें एयर कंडीशन को.
अगर आपके 7 बच्चे हैं तो आप अपने एयर कंडीशन का टेंपरेचर 26 डिग्री से 28 डिग्री दिन में रखें. और 28 डिग्री से 30 डिग्री तक का तापमान रात्रि के लिए रखें. बच्चों को कभी भी 26 डिग्री तापमान से नीचे लेकर एयर कंडीशन पर ना सोए.
पोजीशन है जरूरी.
कभी भी बच्चों को लेकर सोते वक्त एयर कंडीशन के vent के सामने ना सोए. और कोशिश करें कि जब भी बच्चे एयर कंडीशन कमरे के भीतर सोए तो कम से कम पतला चादर जरूर उनके बदन पर रहे. लगातार एयर कंडीशन के हवा से बच्चों के सेहत पर दुष्प्रभाव पड़ सकता है और उनकी हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं.
Summer Sale ने लगाया सबसे सस्ता AC Sale. मात्र 16150 रू में 48° को भी ठंडा करने वाला 1 Ton Window Ac आया ऑफर में
जानिए कम बजट में कैसे उठा सकते हैं AC की ठंडक का मजा, मात्र 3 हज़ार करने होंगे खर्च
सरकार ने एयर कंडीशन के इस्तेमाल को सार्वजनिक स्थलों पर नए नियम कानून के भीतर लाया है जिसके अंतर्गत बाहरी क्षेत्र सार्वजनिक स्थलों पर एयर कंडीशन का तापमान न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस होना पड़ेगा.