शेयर बाजार में अदानी समूह के गिरते स्तर के करण अदानी ने अपने FPO को रद्द कर दिया है. जारी हुए इस FPO को निवेशकों ने 1.25 गुना सब्सक्राइब किया था. निवेशकों के लगाए गए पैसे जल्द ही रिफंड कर दिया जाएगा. Hindenburg report आने के वजह से Adani Group के share भारी गिरावट आई है और लगातार यह गिरावट जारी रही है. GulfHindi.com के Money सेक्शन से जानिए कितना नुक़सान Adani Investors को उठाना पड़ा हैं.

 

Adani Group ने लिया U-Turn.

गिरते शेयर के भाव के वजह से और रिपोर्ट आने के बाद से निवेशकों में भारी निराशा वाली स्थिति के कारण अदानी समूह के तरफ से लाए हुए शेयर मार्केट में FPO को रद्द कर दिया गया है. पैसा लगा चुके निवेशकों को या बड़ा झटका है. इस एफपीओ में निवेशक अच्छा खासा पैसा लगा चुके थे लेकिन अब रद्द होने की वजह से उम्मीद की जा रही मुनाफे की जगह उनका पैसा वापस लौटाया जा रहा है.

 

Adani Gas 5 दिन में गिरकर पहुंचा आधे दाम पर.

Adani total gas share जहां 5 दिन पहले ट्रेडिंग सेशन 25 जनवरी को ₹3854 पर था वही महज 5 दिन के ट्रेडिंग सेशन के बाद 2 फरवरी को महज 1897.40 रुपए पर बंद हुआ. इसमें पैसा लगा चुके निवेशक महज 5 दिन में अपना आधा पैसा गवा चुके हैं.

 

Adani power share में भी लोगों को भारी नुकसान.

अदानी ग्रुप के इस पावर सेक्टर के शेयर में पैसा लगाने वाले लोगों ने महज 5 दिन में अपने लगभग एक चौथाई पैसे को गवा दिया है. नुकसान का आलम यह है कि जिस शेयर की कीमत ₹270 25 जनवरी को थी उस शेयर की कीमत अभी 1 फरवरी को मार्केट बंद होने वक्त महज ₹212 65 पैसे थी.

 

Adani Ports and Special Economic Zone Ld ने भी कराया नुकसान.

मल्टीबैगर सोचकर निवेश करने वाले लोग Adani Ports and Special Economic Zone Ld के शेयर में भी बुरे फंसे हैं और महज 5 दिनों में इस शेयर को रखने वाले लोग 31.58% नुकसान करा चुके हैं. इस शेयर ने कल 1 फरवरी को लोगों का 17.7 3% नुकसान कराया.

 

Adani FPO हुआ cancel

मौजूदा समय में भारी उथल-पुथल के बीच कंपनी ने FPO को रद्द करने का फैसला लिया है और इसे रद्द कर दिया है. कंपनी ने बताया कि यह निवेशकों के भरोसे को कायम रखने की दिशा में एक कदम है.

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।